Home

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

ताजा खबरें

Saturday 21 December 2019

PMKMY PMSYM Customer Correct the Enrollment | PMKMY PMSYM Customer Update



VLE मित्रो,
              आपने पहले जो प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PMKMY) और प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना (PMSYM) कार्ड का एनरोलमेंट किया था उसमे थोड़ी बहोत गलतियाँ हो गई है।  जिसको पुनः फिर से सुधारना पड़ेगा जिससे ग्राहक को आगे जाके रिटायर्ड टाइम या बिच में खाता बंद करते समय कोई परेशानी ना आये।

            आप निचे दिए गए स्टेप के अनुसार अपने CSC पोर्टल में लॉगिन होकर उन सभी ग्राहक का फिर से अपडेशन करना होगा।


  • अपने कोम्प्युटर के इंटरनेट ब्राउसर को ओपन करे और इस वेबसाइट को टाइप करे  https://maandhan.in
  • अब साईट ओपन होने के बाद अपनी स्क्रीन के दाई और निचे हरे कलर की पट्टी पे लिखे हुए Click here to apply now पे क्लिक करे। 
  • आगे नया पेज खुलेगा जिस में CSC VLE लिखा हुआ है उस पर क्लिक करे और अपने CSC के ID से उसमे लॉगिन करे। 
  • अब लॉगिन हो चुके हो तो वेबसाइट के Dashboard के मेनू की पहली लाइन  में लास्ट में DISPUTE लिखा है वहाँ क्लिक करे। 
  • अब आपकी ID में जितने भी ग्राहक की डिटेल्स अपडेट करनी है उनका लिस्ट आपको दिखाई देखा वहाँ लास्ट में Process लिखा हुआ है वहाँ क्लिक करके आगे ग्राहक की जो भी गलती हुई है  जैसे की नाम में, बैंक एकाउंट में, या आई.एफ.एस.सी. कोड में वहाँ फिरसे ग्राहक को बुलाकर अपडेट करे। 
  • ग्राहक की सभी डिटेल्स सही हो फिर भी Despute के ऑप्शन में जो भी दिखा रहा है वहाँ आपको फिर से अपडेट करना जरुरी है। 
  • जो ग्राहक मना कर रहे है उन्हें समजाये की अपने पैसे वापस निकालने के लिए एकबार ये अपडेट करवाना जरुरी है।  अगर एकाउंट की डिटेल्स फिर से अपडेट होगी तो वो अपना खाता बंद करवाएंगे तो उनके पैसे वापस अपने एकाउंट में लेन के लिए कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।  
  • CSC VLE को 30 दिसम्बर 2019 तक अपनी ID में दिख रहे PMKMY और PMSYM के सभी ग्राहकों का अपडेशन करना अनिवार्य है। 
PMKMY और PMSYM में  ग्राहक डिटेल्स अपडेट कैसे करे  GUJARATI  PDF file Download करे। Click here 

ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने जिल्हे के सी.एस.सी. जिला प्रबंधक अधिकारी से संपर्क करे। 

धन्यवाद... 

No comments:

Post a Comment