Home

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

ताजा खबरें

Saturday, 22 February 2020

Kisan Credit Card | Kisan Credit Card Application | Apply New KCC

Kisan Credit Card


CSC VLE किसान क्रेडिटकार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए निचे दिए गए लॉगिन बटन पर क्लिक करे  

➧ KISAN CREDIT CARD का लाभ PM-KISAN स्किम में पंजीकरण  हुए  सभी  किसानो को मिलेगा।

➤ किसान क्रेडिटकार्ड योजना क्या है ?

  • मिनिस्ट्री ऑफ़ ऐग्रिकल्चर और फार्मर वेलफेर के द्वारा इस स्किम को चलाया गया है। 
  • कृषिभवन न्यू दिल्ली में 6 फेब्रुअरी को इस योजना को जाहिर किया गया है जिस में PM-KISAN में रजिस्टर सभी किसानो को इस योजना के अंतर्गत किसान क्रेडिटकार्ड का लाभ मिलेगा। 
  • KISAN CREDIT CARD योजना क्या है तो इसमें सरकार द्वारा किसानो को लोन किसान क्रेडिट कार्ड  के रूप में दिया जा रहा है। 
  • क्रेडिट कार्ड का मतलब क्या है समजलो आपको जब पैसे की जरुरत हो आप क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालते  हो और उस बड़ी सी रकम को आप छोटे छोटे किश्तों के रूप से जमा करते हो वो भी बिना ब्याज के, इससे आप पर लोड भी नहीं आता है और आप लोन भर देते है। इसी प्रकार की KISAN CREDIT CARD  योजना है  
  •  KISAN CREDIT CARD योजना के अंतर्गत आपको एकबार में एक बार 1.60 लाख रुपए दिए जायेंगे। जिस में किसान की जमींन पर किसीभी प्रकार का बोजा नहीं पड़ेगा। जिसमे 4 % के आसपास का ब्याज लगेगा। किसान क्रेडिट कार्ड से अपनी जरुरत के हिसाब से लोन ले सकते है। 
  • KISAN CREDIT CARD का लिमिट भी बढ़ाया जा सकता है पर वो बाद की बात है, पर अभी आपको  1.60 लाख रुपए दिए जायेंगे उसे यूज करो और उसका पैसा भरो अपने हिसाब से। जैसे जैसे क्रेडिट कार्ड का यूज होगा उतनी आपकी क्रेडिट भी बढ़ेगी। 

किसान क्रेडिटकार्ड एप्लाय करने के लिए के लिए अपने गाँव के नजदीकी CSC कॉमन सर्विस सेन्टर की मुलाकात करे। 

➤ KISAN CREDIT CARD ऑनलाइन फॉर्म भरने के स्टेप :
  • APPLY NEW KCC पर क्लिक करे। 
  • ग्राहक का आधारकार्ड नंबर डाले। 
  • आधारकार्ड नंबर वेरिफाई होते है एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे PM-KISAN की ID , किसका नाम , मोबाईल नंबर, बैंक एकाउंट नंबर , IFSC कोड , स्टेट, जिल्ला, ब्लॉक, गाँव, सब डिटेल्स भरी हुई होगी। 
  • TYPES OF LOAN में तीन ऑप्शन मे दिखेंगे  उसमे ग्राहक को क्या करवाना है वो सिलेक्ट करना है। 
  1. Issue of Fresh KCC - नया KCC इश्यू करना। 
  2. Enhancement of existing limit - क्रेडिट में लिमिट बढ़ाना।
  3. Activation of inoperative KCC Account - बंद KCC खाता को फिर से चालू करवाना।  
  • अब निचे दिए गए फॉर्म में लोन की रकम , ग्राहक का मोबाईल नंबर लिखना है। 
  • Particulars of the applicant. : डिटेल्स में  किसान का बिमा लिया हुआ है या नहीं अगर नहीं लिया है तो बिमा लेना जरुरी है , और बिमा के पैसे PM-KISAN के एकाउंट कसे काट लिए जायेंगे। 
  • Details of existing loans if any: डिटेल्स में किसान ने पहले से कोई लोन ली हुई है वो पूछना है अगर लोन चालू है तो उसकी डिटेल्स भरनी होगी। 
  •  Particulars of total Land holding of the applicant and crops: जमीन के बारे में पूछा जायेगा के जमीन कौन से गाँव में है, सर्वे नंबर क्या है , खुद की है की भाड़े पे ली है , ज़मीन का एरिया एकर में लिखना है , जमीन में किस तरह के पाक लेते है खरीफ पाक , रविपाक , अन्य पाक। 
  • KCC to fisheries an animal Husbandry Farmers: इस ऑप्शन में  गाँव का नाम, उत्पादक डेरी पशु , कुल भेड़ , बकरी कितनी है , मस्योद्योग और एक्वाकल्चर करते हो , कितने सूअर है , कुल कितनी मुर्गियाँ है , अन्य कुछ, कृषि या समुद्री मत्स्य पालन करते हो। 
  • Security Proposed ti be offered: 1. विशेष प्राथमिक पेशकश, 2. संपार्श्विक सुरक्षा का विवरण।
  • ऊपर वाले ऑप्शन में आप अगर 1.60 लाख के अंदर क्रेडिट लोन लेते है तो दोनों बॉक्स में N/A टाइप कीजिये और अगर 1.60 से ज्यादा लोन लेते है तो आपको कुछ गिरवी रखना पड़ेगा और आप जो गिरवी रखना चाहते है उस चीज का नाम दोनों बॉक्स में लिखना है। (Example . SELF LAND ) लिख सकते है। 
  • Declaration: लास्ट में घोषणा को पढ़कर SUBMIT  करना है। 

⧭ अगर PM-KISAN  में या KISAN CREDIT CARD  में नाम नहीं होगा तो आप जैसे ही आधार नंबर टाइप करके सबमिट करोगे वहॉ Oops No Response from API !!! लिखा हुआ मेसेज आएगा। 

धन्यवाद.... 



10 comments:

  1. Security Proposed ti be offered me
    kya fill karna hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. 1.60 lakh se jyada Loan le Rahe hai to Usme Aap Kya Girvi Rakh rahe hai wo likhna hai...
      Agar Loan 1.60 lakh se andar ka hai to N/A likh dijiye

      Delete
  2. VIEW STATUS OF KCC Me Problem Hai wrong information Bata Raha Hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. PM-KISAN me jo details bhari hai wo yaha show hoti hai matlab waha kuch galat likha hai to yaha KCC me galat hi show hoga..

      Delete
  3. Agar Kisan ne pehle se hi Apni Jamin par loan le Rakhi h to kya use is credit card se 160000 loan mil Sakti h.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Kisan ne Jo Loan Liya hai uski Kishte wo Sahi time par bank me jama kar raha hai to wo Kisan credit card loan ke liye Apply kar sakta hai... Bank uska Transaction dekh kar loan de sakti hai... kyuki Kisan Credit card loan jamin par bina boja pade milti hai...

      Delete
  4. કિશાન કાર્ડ યુજ કેસે હોતા હૈ...

    બેન્ક વાલે મના કર રહે હૈ લોન કે લિયે

    ReplyDelete