ICICI Bank BC Current Account Opening Process
Self
Current Account Opening Manual
- CSC में VLE का ID ACTIVE होना चाहिए।
- ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 7 और इससे अपग्रेड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लैपटॉप या डेस्कटॉप होना चाहिए।
- केवल वे ही व्यक्ति अपना वर्तमान खाता खोल सकते हैं, जिनके पास ICCI BC गतिविधि के लिए अपना करंट खाता खोलने के लिए CSC HO बैंकिंग टीम से सूचना हो।I
- सीएससी के साथ आसान मूल / कॉपी आधार कार्ड, पैन कार्ड और पंजीकृत मोबाइल नंबर होना चाहिए।
- इनमें से कोई भी बॉयोमीट्रिक डिवाइस होना चाहिए। Morpho, Mantra or Startek.
जरुरी सेटिंग्स :
- Mozila Firfox ब्राउजर का उपयोग करे।
- Mozila Firfox के Option में जाये और वहाँ Privacy & Security पे क्लिक करे।
- Block pop-up Windows में से चेक मार्कस हटाए।
- निचे History सेटिंग पे जाके Never Remember History सिलेक्ट करे।
- Mozila Firfox की History और Cookies को डिलीट कर दे।
- आपके पास Mantra डिवाइस है तो Mozila firfox के सर्च बार में https://127.0.0.1:8005 टाइप करे और Enter प्रेस करे निचे सिक्योरिटी वॉर्निंग आएगी वहाँ पे Advacne पर क्लिक करे और निचे Add Exception पे क्लिक करे Page व्हाइट हो जायेगा अब आपका डिवाइस काम करने के लिए रेडी है।
- आपके पास Morpho डिवाइस है तो आप C :// Drive में जाये और वहाँ MorphoRdServiceL0Soft वाले फोल्डर ओपन करे उसमे ConfigSettings ओपन करे और CommunicationMode: में 1 हो तो उसकी जगह पर 0 शुन्य लिख दे और Save कर दे और Morpho डिवाइस को कोम्प्युटर में से निकाल दे और फिर से जोड़े।
- फिर Mozila firfox के सर्च बार में https://127.0.0.1:11100 टाइप करे और Enter प्रेस करे निचे सिक्योरिटी वॉर्निंग आएगी वहाँ पे Advacne पर क्लिक करे और निचे Add Exception पे क्लिक करे वहाँ 405 method not allowed का मेसेज आएगा मतलब आपका डिवाइस अब काम करेने के लिए रेडी हो गया है।
- अब आप https://icici.figw.in/FiGateway साईट को ओपन करे और अपनी CSC ID लॉगिन में Enter करे आपके रजिस्टर मोबाईल में OTP आएगा वहाँ Enter करे और ऊपर अपना बायोमेट्रिक डिवाइस सिलेक्ट करे और Login पर क्लिक करे।
- पहले आप अपनी EKYC करे और बाद में AOF फॉर्म भरे और उनकी डाउनलोड में जाके प्रिंट निकाले।
- AOF फॉर्म सब्मिट होने के बाद आपका A/C नंबर जनरेट होगा उसका स्क्रीनशॉर्ट ले लीजिये।
निचे दी गयी User Manuals से अपने करंट एकाउंट ओपनिंग की प्रोसेस करे
ध्यान में रखने वाली कुछ बाते :
- AOF फॉर्म - EKYC फॉर्म और पेनकार्ड की प्रिंट निकाले और सभी PAGE पे अपनी सिग्नेचर करे और सभी को स्केन करके PDF फाइल बनाये और उसे अलग - अलग अपलोड करे (सभी File की SIZE कुल मिलकर 800 KB से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- A/C ओपन कर के 15 दिन के अंदर AOF - EKYC और पेनकार्ड की कॉपी और ओरिजनल आधारकार्ड और पेनकार्ड सिलेक्ट किये हुए ब्रांच में जाकर सबमिट करवाए।
- बैंक ब्रांच द्वारा सक्सेसफुल वेरिफिकेशन के कुछ दिन बाद आपके रजिस्टर EMAIL में आपको सूचित किया जायेगा के आप अब बेंकिंग कार्य के लिए आपकी ID एक्टिव कर दी है।
- बाद में आपको CSC को अपना पुलिस वेरिफिकेशन और IIBF का सर्टिफिकेट भी देना होगा।
THANKS....
No comments:
Post a Comment