Home

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

ताजा खबरें

Tuesday, 18 August 2020

How to add CSC Digital Cadets | CSC Digital Cadets क्या है और कैसे ऐड करे !

 CSC 20 लाख Digital Cadets को देश के 4 लाख CSC सेन्टर के माध्यम से रोजगार देने जा रहा है। 


CSC Digital Cadets क्या है ?

            CSC के CEO दिनेशकुमार त्यागीजी ने कहा है की the Ministry of Electronics and Information Technology के तहत एक विशेष प्रयोजन वाहन कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जल्द ही देश भर में 4 लाख सीएससी में 20 लाख डिजिटल कैडेट नियुक्त करेगा।

            11 वें CSC दिवस के अवसर पर Digital Cadets प्लेटफॉर्म को लॉन्च करते हुए CEO Sir ने  कहा कि प्रत्येक CSC 5 Digital Cadets को रोजगार देगा, जो नागरिकों को विभिन्न सेवाओं तक पहुंच प्रदान करेगा, Digital Cadets एक डिजिटल डिलीवरी एजेंट जैसे काम करेंगे।

            अब Digital Cadets प्लेटफ़ॉर्म के शुभारंभ के साथ, VLE सरकार के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं, जो सरकारी समुदाय, बुजुर्ग, विकलांग, विकलांग और अन्य हैं जो सरकारी कार्यालय - बैंक -अन्य संस्था एस्पेक का दौरा करने में असमर्थ हैं। 

            यह Digital Cadets CSC वितरित करने वाली सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के लिए डोर-टू-डोर डिलीवरी करेंगे और सरकार द्वारा घोषित विभिन्न लाभों का लाभ उठाने में मदद करेंगे।
Digital Cadets को विशेष रूप से समाज के कमजोर वर्गों के नागरिकों को सेवाएं प्रदान करने के लिए आवश्यक कौशल में प्रशिक्षित किया जाएगा।

CSC Digital Cadets को कैसे ऐड करे ?

            Digital Cadets को ऐड करने के लिए हमें https://digitalseva.csc.gov.in/ के पोर्टल में CSC ID और पासवर्ड से लॉगिन होना पड़ेगा। 

            अब Digital Cadets में Login होने के बाद मेनूबार के लास्ट से दूसरे ऑप्शन Account पर क्लिक करे जहा आपको तीसरे नंबर का ऑप्शन Cadets दिखाई देगा उस पर क्लिक करे। 
अब ऊपर आपको Cadets लिखा हुआ नजर आएगा वहाँ पर + प्लस का सिम्बोल दिखेगा उस पर माउस ले  Add Cadets शो होगा उस पर क्लिक करे। 
            
            यहाँ आपके सामने के नॉर्मल फॉर्म दिखाई देगा जहाँ हमें Digital Cadets की सही जानकारी दर्ज करनी है, और ये सब डिटेल्स को भरते समय साइड में दिखाई जाने वाली जरुरी  को भी जरूर से पढ़ ले। 

            Digital Cadets को Add करने के लिए थोड़ी सी बेजिक डिटेल्स चाहिये जैसे की आधारकार्ड नंबर या VID नंबर - पूरा नाम जन्म तारीख - लिंग सिलेक्ट करना हैEmail ऑप्शनल है ( अगर है तो लिख सकते हो ), रेग्युलर मोबाइल नंबर जिसमे OTP आएगा, Cadets का जिल्ला सिलेक्ट करना है, Cadets के पास स्मार्ट फोन है या बेजिक फोन है वो सिलेक्ट करना है,  निचे बॉक्स में नो ऑब्जेक्शन संमति को पढ़ ले और बॉक्स में टिक करके Submit पर क्लिक कर दे। 
            
            आपका Digital Cadets सफलता पूर्वक Add हो गया है। 

Note : Digital  Cadets को Add करने के लिए Mozila Firfox ब्राउज़र का उपयोग करे। 


धन्यवाद....... 

1 comment:

  1. Correct information at right place, great blog. I want to share one of similar blog which share about latest government schemes and how to guides.

    ReplyDelete