नमस्कार मित्रो,
आज हम FASTAGE सर्विस क्या है क्यों जरुरी है और कहाँ से उसे ख़रीदे उसके बारे में जानकारी देंगे।
राष्ट्रीय राजमार्गों पर परेशानी मुक्त यात्रा के लिए FASTag एक सही समाधान है। FASTag वर्तमान में राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर 400 से अधिक टोल प्लाजा पर परिचालन कर रहा है।
FASTAG नियम
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 1 दिसंबर से हाईवे के हर एक टोल प्लाजा पर FASTAG के जरिए डिजिटल पेमेंट करके टोल पेमेंट को अनिवार्य कर दिया है। अगर मोटर वाहन पर FASTAG नहीं लगा होगा तो वाहन का टोल का भुगतान डबल लिया जाएगा। और 1 दिसंबर के बाद हर एक टोल प्लाजा पर एक नया नियम भी लागू किया जाएगा, जिसमे जिन्होंने भी अपनी कारों पर FASTAG नहीं लगाया है तो ऐसी कारों से डबल चार्ज वसूला जाएगा।
FASTAG क्या होता है ?
FASTAG एक RFID (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) से चलने वाली टेक्नोलॉजी है, जिसमें ग्राहक कैश या ATM कार्ड पेमेंट के लिए बिना रुके डिजिटल टोल पेमेंट कर सकते हैं। व्हीकल के विंडशील्ड पर RFID कार्ड चिपका दिया जाएगा, जिससे टोल गेट में घुसते ही अपने आप टोल चार्ज की कटौती अपने FASTAG में रहे बेलेंस में से हो जाएगी। हमें इसके लिए कोई लाइन में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा क्योकि यह पूरा प्रोसेस काफी फास्ट है और व्हीकल बिना रुके और बिना पेमेंट के लिए समय लगाए टोल पार करने की अनुमति देता है। टोल पेमेंट सीधे FASTAG से जुड़े प्रीपेड या सेविंग अकाउंट से काटा जाएगा।
FASTAG सर्विस में उपयोग होने वाले शब्द
- Veh.Class. : Vehicle Class Type
- T.C. : Tag cost
- S.D. : Security Deposit
- M.R. : Minimum Recharge Amount
FASTAG में पेनल्टी से बचने के कुछ स्टेप
- ग्राहक के हाथ में टैग ना दे, सिर्फ वाहन के उपरही टैग लगाये।
- वाहन की सही केटेगरी से हिसाब से ही टैग लगाए।
- फास्टैग में रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद ही वाहन पे टैग लगाए।
- फास्टैग में चैचिस नंबर से रजिस्ट्रेशन किया हो ऐसे किस्से में VLE को वाहन का नंबर 60 दिन में पोर्टल पे अपडेट करना होगा।
- VLE ने खरीदी हुई फास्टैग को 60 दिन के अंदर उसे सेल कर देना होगा नहीं तो बैंक या NHAI उसे ब्लॉक कर सकती है।
- जिस टैग को ब्लॉक कर दिया हो उस टैग को VLE बेच नहीं सकता।
FASTAG सर्विस में वीएलई के लाभ
- नए वाहन के पंजीकरण या ऑन-बोर्डिंग के लिए वीएलई को कमीशन मिलेगा
- हर टॉप-अप / रिचार्ज के लिए VLE को कमीशन मिलेगा
FASTAG सर्विस वीएलई की प्रक्रिया और भूमिका
- वीएलई सीएससी पोर्टल से फास्ट टैग खरीदेगा
- टैग को पुष्ट करने के बाद VLE CSC वॉलेट से रिचार्ज या टॉप-अप करेगा। यह वीएलई की कमाई के लिए चलने की प्रक्रिया है।
CSC में FASTAG खरीदने की लिंक
- HDFC FASTAG Click here
- SBI FASTAG Click here
Thanks......
No comments:
Post a Comment