Home

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

ताजा खबरें

Thursday 16 January 2020

7th economic survey exam | Seventh Economic Census 2020 | eci registration and exam

Seventh Economic Census (2019-20)

EXAM  for Enumerator & Supervisor


Step 1

इस लिंक से Economic में लॉगिंन करे  link:  ECONOMIC SURVEY LOGIN


Step 2

➤ अब निचे  login with Digital Seva Connect . लिखा हुआ है उस पर क्लिक करे। 

Step : 
➤ अब अपने CSC ID and password से लॉगिन करे और निचे  Sign In. पर क्लिक करे। 

Step 4 
➤ आप लॉगिन हो चुके हो तो अपने Dashboard की Left साइड में आपको Training and Exam लिखा हुआ है वहाँ पर क्लिक करे। 

Step 5 
आपने जो Supervisior और Enumerators Registration किये थे वो दिखाई देंगे, अब आपको Training and Exam लिखा हुआ है वहाँ पर क्लिक करना है, अब आपको एक ब्लू कलर के बॉक्स में Assesment लिखा है वहाँ क्लिक करना है. 

Step 6 
➤  Assessment  पर क्लिक करते ही आपको 6 Module दिखाई देंगे, हर एक Module 10 Marks का होगा, आपको हर एक Module में 10 प्रश्न होंगे और पास करने के लिए 5 Marks लाना जरुरी है,  अब आप साइड में दिए गए लोक के सिम्बोल पर क्लिक कर के Assessment Exam क्लियर करे.

Step 7 
➤  Assessment Exam क्लियर होने के बाद आपको निचे एक Take Exam का बटन दिखाई देगा वहाँ पर क्लिक करे, अब आप Exam की भाषा English पसंद करे और Submit पे क्लिक करे, अब आप एक मेसेज दिखाई देगा  की आप पहेली बार exam दे रहे है या दूसरी, तीसरी बार, अब Ok पर कलीक करे   

Step 8 
➤  अब आपको Exam केलिए CLICK HERE पर क्लिक कर के CSC Secure browser को Download और  install करना होगा। (NOTE : आपके कॉम्पुटर में Anydesk, Teamviewer और Ammy Admin जैसे सॉफ्टवेर नहीं होने चाहिए)

Step 9 
➤  Secure Browser आपके कॉम्प्यूटर Install हो गया हो तो अब आप Start Test पर क्लिक करे, अब Open Safe Exam Browser लिखा हुआ मेसेज आपकी स्क्रीन पर दिखाई देखा वहाँ पर क्लिक करे.

Step 10 
➤  अब आपको जिसकी Exam लेनी है  उस Candidate की Image को Capture करे । और NEXT STEP में Candidate की ID CARD की Image को Capture करे।   (NOTE : Candidate की और Candidate की ID प्रूफ की Image एक दम  सही से Capture की गयी होनी चाहिए)

Step 11 
➤  अब Continue पर क्लिक करे, अब आपका डेटा approved for exam के लिए जायेगा जिसके लिए आपको थोड़ी देर Wait करना होगा, (Exam में ज्यादा Waiting हो तो परेशान मत होना 2 - 5 मिनिट में Approval हो जायेगा) 

Step 12 
➤  Approval मिलने के बाद आप Exam Start कर सकते है जिसमे 25 प्रश्न पूछे जायेंगे और उनके आपको सही से जवाब देने है. (NOTE : Proctor Exam के समय पर candidate की  activity  का  livmonitoring कर रहा होता है)

Step 13 
➤  अब आप  PASS हो  या  FAIL ये देखने के लिये आपको फिरसे Exam वाले STEP करने है अगर दूसरी बार EXAM देने  के लिए बोल रहा है तो आप FAIL हो, अगर ये मेसेज आपकी स्क्रीन में दिखाई दे की "You have already passed the exam, Kindly see your result in Exam Result page to get the certificate!" तो आप PASS हो। 

EXAM  में  ध्यान रखने वाली बातें  

  • लेपटॉप या कॉम्प्यूटर में केमेरा होना चाहिए। 
  • लेपटॉप या कॉम्प्यूटर में अच्छा बैटरी बेकअप होना चाहिए। 
  • लेपटॉप या कॉम्प्यूटर में Anydesk, Teamviewer और Ammy Admin जैसे Software नहीं होने चाहिए
  • लेपटॉप या कॉम्प्यूटर में CSCEB Secure Browser इंस्टॉल होना चाहिए। (Download Link)
  • Exam के समय Candidate का फोटो और उसकी ID CARD की फोटो क्लिन Capture करनी है ।
  • Exam वाली रूम एकदम साइलेंट होनी चाहिए उस में कोईभी प्रकार की हिलचाल या वॉइस नहीं आनी चाहिए।
ज्यादा जानकारी के लिए अपने जिल्ले के सी.एस.सी. डिस्ट्रिक्ट मैनेजरश्री का सम्पर्क करे। 

धन्यवाद... 

1 comment:

  1. Emperor Casino | Shootercasino
    The 제왕카지노 ultimate in the 메리트 카지노 world of online gaming and sports betting, Emperor Casino offers an unparalleled gaming experience. Play 메리트 카지노 고객센터 on a classic game  Rating: 4.2 · ‎11 votes

    ReplyDelete