Home

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

ताजा खबरें

Saturday 22 February 2020

Kisan Credit Card | Kisan Credit Card Application | Apply New KCC

Kisan Credit Card


CSC VLE किसान क्रेडिटकार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए निचे दिए गए लॉगिन बटन पर क्लिक करे  

➧ KISAN CREDIT CARD का लाभ PM-KISAN स्किम में पंजीकरण  हुए  सभी  किसानो को मिलेगा।

➤ किसान क्रेडिटकार्ड योजना क्या है ?

  • मिनिस्ट्री ऑफ़ ऐग्रिकल्चर और फार्मर वेलफेर के द्वारा इस स्किम को चलाया गया है। 
  • कृषिभवन न्यू दिल्ली में 6 फेब्रुअरी को इस योजना को जाहिर किया गया है जिस में PM-KISAN में रजिस्टर सभी किसानो को इस योजना के अंतर्गत किसान क्रेडिटकार्ड का लाभ मिलेगा। 
  • KISAN CREDIT CARD योजना क्या है तो इसमें सरकार द्वारा किसानो को लोन किसान क्रेडिट कार्ड  के रूप में दिया जा रहा है। 
  • क्रेडिट कार्ड का मतलब क्या है समजलो आपको जब पैसे की जरुरत हो आप क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालते  हो और उस बड़ी सी रकम को आप छोटे छोटे किश्तों के रूप से जमा करते हो वो भी बिना ब्याज के, इससे आप पर लोड भी नहीं आता है और आप लोन भर देते है। इसी प्रकार की KISAN CREDIT CARD  योजना है  
  •  KISAN CREDIT CARD योजना के अंतर्गत आपको एकबार में एक बार 1.60 लाख रुपए दिए जायेंगे। जिस में किसान की जमींन पर किसीभी प्रकार का बोजा नहीं पड़ेगा। जिसमे 4 % के आसपास का ब्याज लगेगा। किसान क्रेडिट कार्ड से अपनी जरुरत के हिसाब से लोन ले सकते है। 
  • KISAN CREDIT CARD का लिमिट भी बढ़ाया जा सकता है पर वो बाद की बात है, पर अभी आपको  1.60 लाख रुपए दिए जायेंगे उसे यूज करो और उसका पैसा भरो अपने हिसाब से। जैसे जैसे क्रेडिट कार्ड का यूज होगा उतनी आपकी क्रेडिट भी बढ़ेगी। 

किसान क्रेडिटकार्ड एप्लाय करने के लिए के लिए अपने गाँव के नजदीकी CSC कॉमन सर्विस सेन्टर की मुलाकात करे। 

➤ KISAN CREDIT CARD ऑनलाइन फॉर्म भरने के स्टेप :
  • APPLY NEW KCC पर क्लिक करे। 
  • ग्राहक का आधारकार्ड नंबर डाले। 
  • आधारकार्ड नंबर वेरिफाई होते है एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे PM-KISAN की ID , किसका नाम , मोबाईल नंबर, बैंक एकाउंट नंबर , IFSC कोड , स्टेट, जिल्ला, ब्लॉक, गाँव, सब डिटेल्स भरी हुई होगी। 
  • TYPES OF LOAN में तीन ऑप्शन मे दिखेंगे  उसमे ग्राहक को क्या करवाना है वो सिलेक्ट करना है। 
  1. Issue of Fresh KCC - नया KCC इश्यू करना। 
  2. Enhancement of existing limit - क्रेडिट में लिमिट बढ़ाना।
  3. Activation of inoperative KCC Account - बंद KCC खाता को फिर से चालू करवाना।  
  • अब निचे दिए गए फॉर्म में लोन की रकम , ग्राहक का मोबाईल नंबर लिखना है। 
  • Particulars of the applicant. : डिटेल्स में  किसान का बिमा लिया हुआ है या नहीं अगर नहीं लिया है तो बिमा लेना जरुरी है , और बिमा के पैसे PM-KISAN के एकाउंट कसे काट लिए जायेंगे। 
  • Details of existing loans if any: डिटेल्स में किसान ने पहले से कोई लोन ली हुई है वो पूछना है अगर लोन चालू है तो उसकी डिटेल्स भरनी होगी। 
  •  Particulars of total Land holding of the applicant and crops: जमीन के बारे में पूछा जायेगा के जमीन कौन से गाँव में है, सर्वे नंबर क्या है , खुद की है की भाड़े पे ली है , ज़मीन का एरिया एकर में लिखना है , जमीन में किस तरह के पाक लेते है खरीफ पाक , रविपाक , अन्य पाक। 
  • KCC to fisheries an animal Husbandry Farmers: इस ऑप्शन में  गाँव का नाम, उत्पादक डेरी पशु , कुल भेड़ , बकरी कितनी है , मस्योद्योग और एक्वाकल्चर करते हो , कितने सूअर है , कुल कितनी मुर्गियाँ है , अन्य कुछ, कृषि या समुद्री मत्स्य पालन करते हो। 
  • Security Proposed ti be offered: 1. विशेष प्राथमिक पेशकश, 2. संपार्श्विक सुरक्षा का विवरण।
  • ऊपर वाले ऑप्शन में आप अगर 1.60 लाख के अंदर क्रेडिट लोन लेते है तो दोनों बॉक्स में N/A टाइप कीजिये और अगर 1.60 से ज्यादा लोन लेते है तो आपको कुछ गिरवी रखना पड़ेगा और आप जो गिरवी रखना चाहते है उस चीज का नाम दोनों बॉक्स में लिखना है। (Example . SELF LAND ) लिख सकते है। 
  • Declaration: लास्ट में घोषणा को पढ़कर SUBMIT  करना है। 

⧭ अगर PM-KISAN  में या KISAN CREDIT CARD  में नाम नहीं होगा तो आप जैसे ही आधार नंबर टाइप करके सबमिट करोगे वहॉ Oops No Response from API !!! लिखा हुआ मेसेज आएगा। 

धन्यवाद.... 



Wednesday 5 February 2020

Economic Survey Verification Processes | Economic Survey Allot Area Complete Process | Economic Survey Nature of Activity Infographic

             Today we will look at how to process the verification of the Economic Survey and how to complete the work given that the given area is complete. and Economic Survey Nature of Activity Infographic.

         आज हम इकोनॉमिक सर्वे का वेरिफिकेशन कैसे करे और एनुमेरटर को दिया गया एरिया या ब्लॉक पूरा हो गया हो तो उसका एरिया वर्क कम्प्लेट कैसे करे और Residential cum Commercial और Commercial में कौन से कार्य किस केटेगरी में आते है उसकी PDF फाइल हम निचे डाउनलोड में देंगे गुजराती में जिस से आपको सर्वे में कोई भी दिक्कत न हो। 



➧ Economic Survey Verification Processes :
- इकोनॉमिक सर्वे में एनुमरेटर के द्वारा जो सर्वे होता है, उसे सुपरवाइजर VLE द्वारा हररोज वेरिफिकेशन करना होता है।

➧ Economic Survey Allot Area Complete Processes :
सुपरवाइजर VLE द्वारा जो सर्वे का  वेरिफिकेशन होता है उसके बाद जो एरिया या ब्लॉक एनुमरेटर को सर्वे करने दिया गया है वो उसने पूरे एरिया कर सर्वे ख़तम कर दिया हो तब एनुमरेटर के मोबाइल से या सुपरवाइजर के कोम्प्युटर के लॉगिन से Allot Area Complate करना होता है। ये करने से साबित होता है की एनुमरेटर को दिया गया एरिया या ब्लॉक का सर्वे पूरा हो गया है।


  • निचे PDF की लिंक है वहाँ वेरिफिकेशन किस तरह करना है और एरिया सर्वे कम्प्लेट कैसे करना है उसकी पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप  गुजराती में उपलध है। 

➧ Economic SurveyVerification & Allot Area Complete Processes PDF Download...
(एनुमरेटर ने जो सर्वे किया है उसका VLE सुपरवाइजर कैसे वेरिफिकेशन करे और उसको दिया गया एरिया पूरा हुआ है उसका सर्वे कम्पलेट कैसे करे।)



➧ Economic Survey Nature of Activity Infographic Gujarati PDF Download 
इकोनॉमिक सर्वे में कौन से हाउसहोल्ड किस केटेगरी में आएंगे उसकी पूरी जानकारी और इकोनॉमिक सर्वे में उपयोग होने वाले कुछ शब्दों का अर्थ निचे दी गयी गुजराती PDF फाइल में स्क्रीन शोर्ट के साथ उपलब्ध है। जो निचे दी गई लिंक से डाऊनलोड करे। 



➧ Residential Household Survey Gujarati PDF file Sample Download (जीस घरमे कोईभी प्रकारकी ईकोनॉमिक एक्टिविटी नहीं चल रही उसके घर का सर्वे कैसे करे उसकी पूरी जानकारी निचे लिंक से डाऊनलोड करे। 


➧ Economic Survey Lunching Newz Cutting Download
(इकोनॉमिक सर्वे लॉन्चिंग न्यूज पेपर कटिंग निचे दी गयी लिंक से डाउनलोड करे ) 


➧ Economic Survey Authority Latter Download
(इकोनॉमिक सर्वे ऑथोरिटी लेटर निचे दी गई लिंक से डाऊनलोड करे)


➧ Economic Survey Gujarati Banner Download
(इकोनॉमिक सर्वे बैनर गुजराती में  निचे दी गई लिंक से डाऊनलोड करे)



➧ Click the link below to find the number of blocks of IVV unit in the Economic Survey (इकोनॉमिक सर्वे में शहर के IV Unit में कितने ब्लॉक है यह जानने के लिए निचे की लिंक पर क्लिक करे )


ज्यादा जानकारी के लिए अपने जिल्हे के सी.एस.सी. जिल्हा मैनेजरश्री का संपर्क करे। 

धन्यवाद.....