Home

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

ताजा खबरें

Tuesday 6 October 2020

CSC Bank Mitra Registration Kaise Kare | CSC Banking Point Registration Process 2020

                नमस्कार मित्रो, आज हम CSC Bank Mitra Registration Kaise Kare इस विषय पर चर्चा करेंगे और CSC Banking Registration Process के बारे में पुरे विस्तार से जानेंगे। 



CSC Bank Mitra Registration क्या है ?

  • CSC Bank Mitra रजिस्ट्रेशन से हमें CSC बैंकिंग में हमारा Interest है वो बता सकते है जिनके आधार हमें  बैंकिंग पॉइन्ट मिल सकता है। 
  • CSC Bank Mitra रजिस्ट्रेशन CSC में बेंकिंग पोइन्ट लेने के हेतु से किया जाता है। 
  • CSC भारत में एक ही ऐसी कंपनी है जो बेंकिंग पॉइंट VLEs को फ्री में प्रोवाइड करती है। 
  • CSC ने कई सारी बेंको के साथ टायप किया हुआ है जैसे की SBI, BOB, CBI, HDFC, ICICI, AXIS etc. 
  • बेंकिंग पॉइन्ट की सुविधा पाने के लिए हमें CSC Bank Mitra में Registration करना जरुरी है।

CSC Banking Point लेने के फायदे। 

  • CSC Banking पॉइंट लेने से बहोत सारे फायदे है, जिस से हम हर महीने अच्छी कमाई कर सकते है। 
  • CSC Banking Point में हम ग्राहक का Account ओपन करना,  पैसे की लेन - देन करना, पैसे Deposit करना, हर प्रकार की लोन करना, जिस तरह से एक बैंक काम करती है वो सारी सेवाएं हम अपने सेंटर पर ग्राहक को अपने सेंटर से प्रदान कर सकते है।  
  • बैंक में सभी काम के लिए हर एक सर्विस वाईज व्यक्ति होता है, और इस Banking Point में मैनेजर भी हम कैशियर भी हम और पूरी स्वतंत्रता के साथ हर एक सर्विस हम ग्राहक को दे सकते है। 
  • जहाँ पैसा है वहाँ मान सन्मान भी है, हम छोटे से छोटे गांव में बसे लोगो को उनके घरतक ये बैंकिंग की सेवा प्रदान करे के उनके  लिए एक आशीर्वाद के समान बन सकते है। 
  • जितना ट्रान्जेक्शन उतना पैसा, बैंकिंग में बहोत सारे पार्ट होते है हम सभी प्रकार के कार्य करके सभी सर्विस में से अच्छा ट्रान्जेक्शन कर के महीने पांच, दस, बीस, पचास हजार तक कमाई कर सकते है, कई VLE भाई तो महीने के एक लाख तक कमाई कर लेते है।
  • CSC Banking Point के जरिये हम आधार अपडेट सर्विस भी प्राप्त कर सकते है  

CSC Bank Mitra Registration के लिए जरुरी डोक्युमेन्ट।  

  • Applicant फोटो (साइज 25 to 50 KB)
  • POA/POI (आधारकार्ड, वॉटरकार्ड, ड्राईविंग लाइसेन्स, पासपोर्ट (साइज 50 to 100 KB)
  • सेन्टर के अंदर और बहार का फोटो (साइज 50 to 100 KB)
  • बैंक पासबुक अथवा  केन्सल चेक (साइज 50 to 100 KB)
  • उच्च योग्यता मार्कशीट (साइज 50 to 100 KB)
  • IIBF सर्टीफिकेट (साइज 50 to 100 KB)
  • पेनकार्ड (साइज 50 to 100 KB)
  • NOC (साइज 50 to 100 KB)
  • NOTE : सभी डॉक्युमेंट ऑरिजनल स्केन किये हुए, सही साइज और टाइप (.jpg, .png, .jpeg) और क्लियर होने चाहिए वरना आपकी एप्लिकेशन रिजेक्ट भी हो सकती है। 

CSC Bank Mitra Registration कैसे करे।   

  • CSC Banking Point Registration Process के लिए निचे दिए स्टेप का अनुसरण करे। 
  • अपने कोम्प्युटर में http://bankmitra.csccloud.in लिंक को ओपन करे। 
  • अब निचे VLE REGISTRATION लिखा हुआ है उस पर क्लिक करे। 
  • अब रजिस्ट्रेशन टाइप में आपके पास कोई बैंक का पॉइंट पहले से है तो EXISTING सिलेक्ट करे और नये पॉइंट के लिए एप्लाय कर रहे है तो NEW USER सिलेक्ट करे और सब्मिट बटन पर क्लिक करे । 
  • अब Bankmitra Registration में लगने वाले डॉक्युमेंट लिस्ट दिखाई देगा अब आप Continue पर क्लिक करे। 
  • अब आप अपना पूरा नाम दर्ज करे और Save & Continue पर क्लिक करे। 
  • आपके सामने पर्सनल  डिटेल भरने का पूरा फॉर्म आपके सामने होगा जिस में आपके पिताजी नाम, आप मैरिड हो या नहीं, पुरुष या स्त्री , जन्म तारीख , मोबाईल नंबर,  ईमेल आईडी, स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, तालुका, और गाँव का नाम सिलेक्ट करना होगा, 
  • फिर जॉब स्टेटस , केटेगरी , धर्म और आप अपंग हो या नहीं वो भी पूछा जायेगा। 
  • निचे प्रूफ ऑफ़ ऐड्रेस में आधारकार्ड सिलेक्ट करे और आधार का नम्बर दर्ज करे और निचे आधारकार्ड की आगे और पीछे की फोटो को जॉइन्ट करके 100 kb के अंदर का  अपलोड करे। 
  • प्रूफ ऑफ़ आइडेन्टिटी में वोटर आईडी , पैनकार्ड, पासपोर्ट, लाइसेन्स कुछ भी सिलकेत करके उसे भी अपलोड करे। 
  • Applicant Image में अपनी पासपोर्ट साइज फोटो को अपलोड करे। और Save & Continue पर क्लिक करे। 
  • अब Next में BC सेन्टर की डिटेल भरनी होगी जिसमे आपको सेन्टर कहाँ पर है वो डिटेल आएगी, उस में अपने सेन्टर के अंदर और बहार के फोटो को अपलोड करना होगा, फिर Latitude और Longitude भी माँगा जायेगा वो भी हम साइड में दिए गए बटन पर क्लिक कर के ढूंढ सकते है। 
  • फिर Next पेज में बैंकिंग रिलेटेड पूछा जायेगा जैसे आपको किस बैंक में इंटरेस है , आपके नजदीक कौनसी बैंक है, कितनी दुरी पर है, फिर आपका कमीशन किस बैंक में लेना चाहेंगे उसकी डिटेल भी होगी  नंबर दर्ज करना होगा और बैंक पासबुक या केन्सल चेक की फोटो अपलोड करनी होगी। 
  • Next पेज में डॉक्युमेंट के बारे में पूछा जायेगा के आपने लास्ट में कहाँ तक अभ्यास किया है, उसकी मार्कशीट अपलोड करनी होगी, फिर आपने IIBF या IBA EXAM पास की है वो सिलेक्ट करना है, अगर नहीं की है तो NO सिलेक्ट कर दीजिये , अब पैनकार्ड और मार्कशीट अपलोड करनी है , निचे पुलिस वेरिफिकेशन करवाया है तो वो अपलोड करे या नहीं है तो NO कर दे और SAVE & CONTINUE करे। 
  • अब आप हार्डवेर डिटेल के पेज में होंगे वहाँ आपको नेट कोनसी कंपनी का और कैसे यूज करते हो वो पूछा जायेगा, फिर आपके पास कोनसा फिंगरप्रिंट डिवाइस है और उसका मॉडल और सीरियल नंबर भी दर्ज करना होगा, अगर आपके पास कोई POS मशीन है तो उसकी डिटेल भी दर्ज करनी होगी। 
  • लास्ट में OTHER INFORMATION पेज में आपकी बाकि की डिटेल मांगी जाएगी उसमे आप अपनी सही जानकारी दर्ज करे, और लास्ट पेज में जितनी डिटेल हमने भरी है वो एकबार चेक करे और FINAL सबमिट करे। 
  • अब आपकी सारी डिटेल आपके जिले के CSC डिस्ट्रिक मैनेजर के पास जाएगी और वो सारी डिटेल को चेक और वेरिफाई करेंगे और उसे एप्रूव  करेंगे और डिटेल में या डोक्युमेन्ट में कोई गड़बड़ी होगी तो  रिजेक्ट  भी कर सकते है।
  • अब आपको आपका नाम सिलेक्ट होके डिस्ट्रिक्ट मेनजर के पास आएगा और वो आपको इन्फॉर्म करेंगे तबतक के लिए के लिए आपको WAIT करना होगा।  

धन्यवाद......