Home

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

ताजा खबरें

Tuesday 31 December 2019

Download Morpho Driver | Morpho RD Service | Latest Morpho MSO E, E2, E3 Driver

Latest Morpho MSO E-E2-E3 Driver & RD Service Download

MORPHO डिवाइस के लेटेस्ट DRIVER और RD SERVICE निचे दी गयी लिंक के माध्यम से आप डाउनलोड कर सकते है। 


             MORPHO कंपनी द्वारा MORPHO DEVICE के DRIVER और RD सर्विस में थोड़ा अपडेशन किया गया है आपको सही तरह से बिना दिक्कत के MORPHO डिवाइस चलाना है तो निचे दि गयी लिंक के माध्यम से आप लेटेस्ट DRIVER और RD सर्विस DOWNLOAD कर सकते है। 

NEW Morpho Driver  और RD सर्विस निचे दिए गए स्टेप के अनुसार इंस्टॉल करे। 
  • सबसे पहले अपने Morpho Device को कोम्प्युटर में से निकल दे। 
  • फिर कम्प्यूटर के CONTROL पेनल में जाये उसमे Programs and Features में जाये और पहले के इंस्टॉल किये हुए पुराने Morpho Driver  और RD सर्विस को Uninstall करे । 
  • अब अपने कम्प्यूटर के C: ड्राइव में से Morpho और MorphoRdServiceL0Soft लिखे हुए फोल्डर को डिलीट करे। 
  • अपने कोम्प्युटर की सारी TEMP फाइल को डिलीट करे।
  • कोम्प्युटर को Restart करे।  
  • और निचे दिए गए Morpho Device Driver और RD सर्विस ड्राइवर को डाऊनलोड करके Setup  को Right क्लिक करे और Run As Administrator ऑप्शन पे क्लिक करके  इंस्टॉल करे। 
  • अब अपने Morpho Device को कोम्प्युटर में जोड़े। 
  • Device Register Successfully का मेसेज आपकी कोम्प्युटर की स्क्रीन पे दिखाई देगा। 
  • आपका Morpho Device अब काम करने के लिए Ready है। 

Morpho USB Driver

Morpho RD Service




Thanks...


Tuesday 24 December 2019

Latest Mantra MFS 100 Driver Download | Mantra RD Service | Latest Mantra Device Driver


Latest Mantra MFS 100 Driver Download और Mantra RD SERVICE निचे दी गयी लिंक के माध्यम से आप डाउनलोड कर सकते है। 


             मंत्रा कंपनी द्वारा MANTRA डिवाइस के ड्राइवर और RD सर्विस में सुधार के कारन आपको थोड़ी दिक्कत हो रही होगी पर निचे दी गयी लिंक के माध्यम से आप लेटेस्ट DRIVER और RD सर्विस DOWNLOAD कर सकते है। 

Latest Mantra DRIVER और RD सर्विस निचे दिए गए स्टेप के अनुसार इंस्टॉल करे। 

  • अपने कम्प्यूटर के CONTROL पेनल में जाये उसमे Programs and Features में जाये और पहले के इंस्टॉल किये हुए पुराने मंत्रा ड्राइवर और RD सर्विस को निकाल दे। 
  • अब अपने कम्प्यूटर के C: ड्राइव में से MANTRA लिखे हुए फोल्डर को डिलीट करे और निचे दिए गए मंत्रा डिवाइस ड्राइवर और RD सर्विस ड्राइवर को डाऊनलोड करके इंस्टॉल करे। 

MANTRA MFS 100 DRIVER -  DOWNLOAD

MANTRA RD SERVICE - DOWNLOAD

MANTRA  RD TEST CLICK HERE 


➤ NOTE : अगर आप FPS (Fair Price Shop) ऑनर है तो ही निचे दिए गए स्टेप करे। 

FPS ऑनर मंत्रा ड्राइवर इंस्टाल करने के बाद अपने MOZILA FIRFOX ब्राउसर के सर्च बार में निचे दिए गए स्टेप करे

  • सबसे पहले MOZILA FIRFOX ब्राउसर ओपन करे और ब्राउसर के दाई और क्लिक करे और  OPTION पे क्लिक करे, अब Privacy & Security पर क्लिक करे और Cookies and site data को Clear Data करे, और निचे History को भी Clear कर दे।  
  • MOZILA FIRFOX ब्राउसर ओपन करे और उसमे https://127.0.0.1:8005 टाइप करे और ENTER करे। 
  • अगर PAGE BLANK आता है तो कोई बात नहीं अगर निचे ADVANCE लिखा हुआ आता है तो उस पर क्लिक करे। 
  • ADVANCE पर क्लिक करने के बाद Accept the Risk and Continue पर क्लिक करे अब आप मंत्रा डिवाइस use कर सकते है बिना प्रॉब्लम के।  

धन्यवाद... 

Saturday 21 December 2019

PMKMY PMSYM Customer Correct the Enrollment | PMKMY PMSYM Customer Update



VLE मित्रो,
              आपने पहले जो प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PMKMY) और प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना (PMSYM) कार्ड का एनरोलमेंट किया था उसमे थोड़ी बहोत गलतियाँ हो गई है।  जिसको पुनः फिर से सुधारना पड़ेगा जिससे ग्राहक को आगे जाके रिटायर्ड टाइम या बिच में खाता बंद करते समय कोई परेशानी ना आये।

            आप निचे दिए गए स्टेप के अनुसार अपने CSC पोर्टल में लॉगिन होकर उन सभी ग्राहक का फिर से अपडेशन करना होगा।


  • अपने कोम्प्युटर के इंटरनेट ब्राउसर को ओपन करे और इस वेबसाइट को टाइप करे  https://maandhan.in
  • अब साईट ओपन होने के बाद अपनी स्क्रीन के दाई और निचे हरे कलर की पट्टी पे लिखे हुए Click here to apply now पे क्लिक करे। 
  • आगे नया पेज खुलेगा जिस में CSC VLE लिखा हुआ है उस पर क्लिक करे और अपने CSC के ID से उसमे लॉगिन करे। 
  • अब लॉगिन हो चुके हो तो वेबसाइट के Dashboard के मेनू की पहली लाइन  में लास्ट में DISPUTE लिखा है वहाँ क्लिक करे। 
  • अब आपकी ID में जितने भी ग्राहक की डिटेल्स अपडेट करनी है उनका लिस्ट आपको दिखाई देखा वहाँ लास्ट में Process लिखा हुआ है वहाँ क्लिक करके आगे ग्राहक की जो भी गलती हुई है  जैसे की नाम में, बैंक एकाउंट में, या आई.एफ.एस.सी. कोड में वहाँ फिरसे ग्राहक को बुलाकर अपडेट करे। 
  • ग्राहक की सभी डिटेल्स सही हो फिर भी Despute के ऑप्शन में जो भी दिखा रहा है वहाँ आपको फिर से अपडेट करना जरुरी है। 
  • जो ग्राहक मना कर रहे है उन्हें समजाये की अपने पैसे वापस निकालने के लिए एकबार ये अपडेट करवाना जरुरी है।  अगर एकाउंट की डिटेल्स फिर से अपडेट होगी तो वो अपना खाता बंद करवाएंगे तो उनके पैसे वापस अपने एकाउंट में लेन के लिए कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।  
  • CSC VLE को 30 दिसम्बर 2019 तक अपनी ID में दिख रहे PMKMY और PMSYM के सभी ग्राहकों का अपडेशन करना अनिवार्य है। 
PMKMY और PMSYM में  ग्राहक डिटेल्स अपडेट कैसे करे  GUJARATI  PDF file Download करे। Click here 

ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने जिल्हे के सी.एस.सी. जिला प्रबंधक अधिकारी से संपर्क करे। 

धन्यवाद... 

Thursday 19 December 2019

HDFC FASTAGs VLEs about HDFC KYC | HDFC TAG Application Form CSC VLE

नमस्कार मित्रो,

  • HDFC Fastag ग्राहक के वाहन पर लगाने के बाद CSC VLE को ग्राहक के कौन से डॉक्युमेंट लेने है और कहा भेजने है इसकी जानकारी निचे दी गई है। 

ग्राहक वॉलेट आईडी नंबर के नाम के साथ एक PDF file में सभी  केवाईसी दस्तावेज प्रदान करें, और नीचे दिए गए विवरणों का भी उल्लेख करें: -
1. वाहन नंबर
2. वॉलेट आईडी
3. मोबाइल नंबर

आवश्यक दस्तावेज (स्पष्ट): -
1. आवेदन पत्र,
2. आरसी कॉपी
3. ग्राहक का पैन कार्ड
4. एड्रेस प्रूफ
5. आधार सहमति घोषणा पत्र


Fastag अनुपालन दस्तावेज़ और आवेदन पत्र (HDFC TAG Application Form) के लिए निचे लिंक दी गई  है वहाँ  से PDF file डाऊनलोड करे 

Customer Registration Form DOWNLOAD


  • सभी दस्तावेज के ऊपर ग्राहक खुद अपनी साइन (self-attested) करे   और एजेंट भी ग्राहक के ओरिजनल डॉक्युमेंट को वेरिफाय करे ।
  • एजेंट साइन, स्टंप और कस्टमर साइन सही जगह पर एप्लीकेशन फॉर्म में होना चाहिए।
आधार सहमति घोषणा पत्र (Aadhaar consent declaration form) निचे लिंक से डाऊनलोड करे। 
  • जब हम फोटो आईडी या ऐड्रेस प्रूफ में आधारकार्ड लेते है तब हमें ये आधार कन्सेंट फॉर्म भरना जरुरी होता है.

Aadhaar Consent Declaration Form DOWNLOAD (आधार सहमति घोषणा पत्र)


नीचे दिए गए पते पर सभी केवाईसी दस्तावेज़ों को कूरियर करें और मेल पर ट्रैकिंग आईडी शेयर करें।

To,

Amey Bothare 
Despatch address :  
HDFC BANK LTD. 
Prepaid Cards DB Ops, 
6th Floor, Empire Plaza - 1, 
Chandan Nagar, 
Vikhroli (West) 400083.



ज्यादा जानकारी के लिए अपने जिले के सी.एस.सी. डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से बात करे। 

धन्यवाद...