Home

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

ताजा खबरें

Tuesday 18 August 2020

How to add CSC Digital Cadets | CSC Digital Cadets क्या है और कैसे ऐड करे !

 CSC 20 लाख Digital Cadets को देश के 4 लाख CSC सेन्टर के माध्यम से रोजगार देने जा रहा है। 


CSC Digital Cadets क्या है ?

            CSC के CEO दिनेशकुमार त्यागीजी ने कहा है की the Ministry of Electronics and Information Technology के तहत एक विशेष प्रयोजन वाहन कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जल्द ही देश भर में 4 लाख सीएससी में 20 लाख डिजिटल कैडेट नियुक्त करेगा।

            11 वें CSC दिवस के अवसर पर Digital Cadets प्लेटफॉर्म को लॉन्च करते हुए CEO Sir ने  कहा कि प्रत्येक CSC 5 Digital Cadets को रोजगार देगा, जो नागरिकों को विभिन्न सेवाओं तक पहुंच प्रदान करेगा, Digital Cadets एक डिजिटल डिलीवरी एजेंट जैसे काम करेंगे।

            अब Digital Cadets प्लेटफ़ॉर्म के शुभारंभ के साथ, VLE सरकार के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं, जो सरकारी समुदाय, बुजुर्ग, विकलांग, विकलांग और अन्य हैं जो सरकारी कार्यालय - बैंक -अन्य संस्था एस्पेक का दौरा करने में असमर्थ हैं। 

            यह Digital Cadets CSC वितरित करने वाली सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के लिए डोर-टू-डोर डिलीवरी करेंगे और सरकार द्वारा घोषित विभिन्न लाभों का लाभ उठाने में मदद करेंगे।
Digital Cadets को विशेष रूप से समाज के कमजोर वर्गों के नागरिकों को सेवाएं प्रदान करने के लिए आवश्यक कौशल में प्रशिक्षित किया जाएगा।

Wednesday 12 August 2020

Best & Free Job Website in India & Gujarat to apply for your new job

Top Free Job Website in India & Gujarat 2020-2021


Job Websites in India curated just for your convenience


                भारत में लाभकारी रोजगार पाना हर एक युवान की प्राथमिकता बन गया है, अभी हम देखे के कुछ दशक पहले जॉब को ढूँढना हो तो अलग अलग समाचार पत्रो के क्लासिफिकेशन के अनुभागों में ढूंढना पड़ता था। सरकारी नौकरी उस समय पे Job  प्रतिभाशाली लोगोके लिए एक प्रोफेशनल विकल्प था। 
                भारत में पिछले 20 - 25 सालो में बहु राष्ट्रिय कंपनियों का बहोत विस्तार हुआ है,  जिस की वजह से आज  भारत में हरएक क्षेत्र में आज कंपनियों की भीड़ लगी हुई है, जिसकी वजह से प्राइवेट नौकरी में भी बढ़ोतरी हुई है.
                जैसे की हम देखे तो भारतकी अर्थव्यवस्था जिस तरह से बढ़ रही है, वैसे ही जॉब में प्रतिभाशाली पेशेवरों की आवश्यकता भी बढ़ी है और उसी वजह से आज भारत में जॉब पोर्टल की संख्या में भी बढ़ोतरी पाई गई है, भारत में युवाधन को देखकर नौकरी पोर्टल भी रोजगार देने का बहुत ही अवसर प्रदान करती है,  एक ऐसा भी अनुमान है के भारत में 75 से 80 % नौकरी की भर्ती देश के टॉप 10 जॉब पोर्टल से भरी जाती है. 
                तो आज हम  भारत की बेस्ट और फ्री जॉब की वेबसाइट की लिंक आपको दे जहा से आप भी अप्लाय करके अपना भविष्य बना सकते हो। 

Best Job Website in India links (बेस्ट नौकरी प्रदान करने वाली भारतीय वेबसाइट)




        ऊपर दी गई लिंक्स Best & Free Job Website in India & Gujarat डाईरेक्ट ओरिजनल वेबसाइट की है जहा से आप अपने लिए गवर्मेन्ट और प्राइवेट जॉब - नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है, और अपना भविष्य बना सकते है। 

धन्यवाद.....